Friday, January 1, 2010

happy new year, my foot...अर्थात...मेरे पैर, नववर्ष मंगलमय हो....

हालाँकि मेरी जगह अगर यह बात नवीन ने कही होती तो शायद ज्यादा सूट करता.... खैर, जो भी हो असल बात तो यह है कि घडी के कांटे ने सिर्फ छह डिग्री का सफ़र तय कर बहुत सारी चीज़ें बदल दीं...तारीख, महिना, साल, दशक.... और सोच...
बचपन में हमें डराया जाता था कि साल के पहले दिन जो करोगे वही साल भर करना पड़ेगा... मैं बड़ा खुश होता था पहले दिन छुट्टी होती थी स्कूल की....यानि पुरे साल छुट्टी... पर बिल्ली के भाग से छींका फूट तो सकता है, पर प्लेट में सजा हुआ नहीं आ सकता... हमने सीखा कि बड़े लोग हमसे ज्यादा अच्छा झूठ बोलते हैं.....
फिर हम भी बड़े हो गए... ( और पड़ोस की लड़कियां भी).....हमने भी अच्छा झूठ बोलना सीखा...हर साल पहली जनवरी को खुद से कई झूठ बोले...इस साल ये करेंगे... वो करेंगे...और फिर कुछ नहीं...
आज कई साल बाद दोबारा वही झूठ बोले हैं....पर इस बार मन वो बचपन वाला है... सच करने हैं सारे झूठ...आपके साथ....साथ चलेंगे...

2 comments:

Kavyadhara said...

प्रिय मित्र ,

परमपिता , परमेश्वर , जगत्स्वामी , जगेश , सर्त्रव्यापी इश्वर आप सभी को सपरिवार सकुशल ,सुरक्षित एवं आयुष्मान रखे . आप सबकी समस्त आशाओं को ,अभिलाषाओं को एवम स्वपनों को साकार करे.

आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !

कुछ फूल, कुछ सितारे और एक चाँद
थोड़ी सी चाँदनी , नर्म धूप की महक
धनवर्षा, दहलीज़ पे किस्मत की दस्तक
मुंडेर पर चुग्गा चुगती चिड़ियों की चहक
घर में चहकते बच्चे , बतियाते माँ बाप
चिरागों के बजाये जलते हुए आफ़ताब
हर चीज़ में बरक्कत , हर शै में इजाफा
हर मुश्किल तलाशती खुद अपना ही जवाब
नई सुबह जब आसमान से एक नया सूरज
धकेल पाँव से निकले जब अँधेरे की चादर
नए साल की पहली सुनहरी किरन "दीपक"
मुबारक़ बन के आगोश में ले ले तुम्हें आकर

नया साल मुबारक़
नया साल मुबारक़
नया साल मुबारक़
aap sab ko navvarsh 2010 ki haardik mangalmay shubhkaamnaaye.

ALL RIGHT RESERVED @DEEPAK SHARMA
http://www.kavideepaksharma.com
http://kavidepaksharma.blogspot.com

संगीता पुरी said...

इस नए वर्ष में नए ब्‍लॉग के साथ आपका हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. आशा है आप यहां नियमित लिखते हुए इस दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे .. आपके और आपके परिवार के लिए नया वर्ष मंगलमय हो !!